वास्तु शास्त्र में कल हमने बात की थी आग्नेय कोण में श्यनकक्ष के पति-पत्नि के रिश्ते पर असर के बारे में और आज हम उसी कड़ी में आगे बात करेंगे। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसे पती- पत्नी के बीच रख सकते हैं प्यार। हमने आपको बताया था कि आग्नेय कोण में श्यनकक्ष होने से यह उस व्यक्ति के क्रोध को बढ़ाता है, लेकिन क्रोध के साथ-साथ यह और भी परेशानियों का कारण बनता है। जो भी इस दिशा में सोता है, खासकर कि पुरूष, उसे अग्नि-तत्व से संबंधित रोग होने का खतरा बना रहता है।
अग्नि-तत्व से संबंधित रोगों में उच्च रक्तचाप, डायबिटीज और हृदयघात जैसी बीमारिया शामिल हैं। इसके अलावा दक्षिण-पूर्व दिशा का चुनाव करने से भी बचना चाहिए..... यह दिशा भी पति-पत्नि के बीच अनबन का कारण बन सकती है। लेकिन अगर आपके पास इन दिशाओं के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं है तो आप बेडरूम में सोने के लिये दक्षिण-पश्चिम दिशा में इस तरह व्यवस्था करें कि सोते समय आपका सिर दक्षिण दिशा में हो।
Latest Lifestyle News