A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र पैसे की बारिश करवानी हो तो घर में बनवाएं ऐसी बालकनी

पैसे की बारिश करवानी हो तो घर में बनवाएं ऐसी बालकनी

आइए, आपको बताते हैं कि बालकनी को कहां बनाएं तो रहेगी घर में सुख, शांति और समृद्धि...

Photo: pixabay.com- India TV Hindi Photo: pixabay.com

नई दिल्ली: हम अक्सर लोगों की घर खरीदने से पहले उसके आकार-प्रकार और वास्तु के बारे में दिलचस्पी देखते हैं। कई लोगों का मानना है कि किसी घर के वास्तु शास्त्र का उसमें रहनेवाले लोगों के जीवन पर पूरा प्रभाव पड़ता है। घर कोई भी हो, यदि आप ऊपर के फ्लोर्स पर रह रहे हों और उसमें बालकनी न हो तो हमेशा सूना-सूना लगता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी बालकनी का वास्तु आपकी घर की खुशियों और पैसे से भी संबंध रखता है? यदि आप वास्तु शास्त्र में यकीन करते हैं तो यह बात सही है।

ये भी पढ़े-

यदि आप कुछ वास्तु टिप्स का पालन करें तो अपने घर में तमाम तरह की खुशियां ला सकते हैं। इससे न केवल आपके घर में शांति बनी रहेगी बल्कि समृद्धि भी आएगी। आइए, आपको बताते हैं कि बालकनी को कहां बनाएं तो रहेगी घर में सुख, शांति और समृद्धि...

  • यदि आपका घर पश्चिममुखी है तो बालकनी को उत्तर या पश्चिम की दिशा में बनाएं। ऐसा करना शुभ माना जाता है।
  • दक्षिणमुखी घर में बालकनी को पूर्व या दक्षिण दिशा में बनाना चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख और समृद्धि आती है।
  • पूर्वमुखी घर के लिए बालकनी पूर्व या उत्तर दिशा में होनी चाहिए। ऐसे घर में बालकनी को पश्चिम या दक्षिण दिशा में कभी भी नहीं बनाना चाहिए।
  • घर की बालकनी को हमेशा इसके मुख के आधार पर ही चुनना चाहिए। साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि सुबह की सकारात्मक ऊर्जा और प्रकाश का प्रवाह घर में बगैर किसी बाधा के होता रहे।
  • जो लोग उत्तरमुखी घर बनाने की सोच रहे हैं उन्हें बालकनी को पूर्व या उत्तर दिशा में बनाना चाहिए। ऐसा करना हितकर रहता है।

Latest Lifestyle News