A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: घर पर कभी न रखें सूखे फूल, बनेगा वास्तु दोष का कारण

Vastu Tips: घर पर कभी न रखें सूखे फूल, बनेगा वास्तु दोष का कारण

वास्तु शास्त्र के अनुसार सूखे फूल किसी शव की तरह होते हैं । जैसे घर में शव नहीं रखा जाता है, वैसे ही सूखे फूल भी घर में नहीं रखने चाहिए।

vastu tips about dry flowers- India TV Hindi vastu tips about dry flowers

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से जानें घर से सूखे हुए फूलों को हटाने के बारे में और आज भी हम उसी कड़ी में आगे बात करेंगे। घर में रखे सूखे फूल किसी शव की तरह होते हैं । जैसे घर में शव नहीं रखा जाता है, वैसे ही सूखे फूल भी घर में नहीं रखने चाहिए । 

सुप्रसिद्ध तंत्र ग्रंथ ‘मंत्र महार्णव’ में कहा गया है कि भगवान को चढ़ाए हुए सभी पुष्प तत्काल निर्मालय हो जाते हैं । उसी में आगे बताया गया है कि निर्मालयों को तत्काल हटा देना चाहिए, वरन् उसके भोग के लिये- चण्डाली, चण्डांशु और विश्वकसेन जैसी निगेटिव शक्तियों के आने की बात कही गयी है ।

Vastu Tips: घर में नहीं रखने चाहिए कभी सूखे हुए फूल, आती है निगेटिव ऊर्जा 

आजकल सुखाए हुए पोट पोरी के फूलों को रखने का फैशन है, लेकिन आपको बता दूं कि आप नकली फूल लगा लें वो बेहतर है, परन्तु पोट पोरी के फू​ल विष के समान हैं । अतः सदा ताजे फूलों का ही इस्तेमाल करना चाहिए ।

Latest Lifestyle News