नई दिल्ली: वास्तु के मुताबिक घर की किस दिशा में शयनकक्ष बनाने चाहिए। आज आचार्य इंदु प्रकाश जी बताएंगे बेडरूम से जुड़ी कुछ और वास्तु टिप्स भी देंगे। देखिए वास्तु के अनुसार बेडरूम का दरवाज़ा दक्षिण दिशा की ओर नहीं खुलना चाहिए। वहीं अगर आप बेडरूम के साथ अटैच टॉयलेट व बाथरूम का निर्माण कर रहे हैं। तो उत्तर या पश्चिम दिशा का चुनाव करना उपयुक्त रहता है।
वहीं जहां आपका बेड रखा है उसके ऊपर छत का बीम नहीं होना चाहिए। अगर आप बेडरूम में तिजोरी रखते हैं तो पश्चिमी या दक्षिणी दीवार में इस तरह से तिजोरी रखनी चाहिए कि वो उत्तर पूर्व की ओर खुले। माना जाता है कि दक्षिण की ओर तिजोरी खुलने से धन का क्षय होता है और पश्चिम की ओर तिजोरी खुले तो बचत नहीं होती है।
Latest Lifestyle News