वास्तु शास्त्र में कल आचार्य इंदु प्रकाश स बताया था कि किन-किन दिशाओं में आइना नहीं लगाना चाहिए और आज उनसे जानें टूटे या खराब आइने को घर में न रखने के बारे में। घर में आइना लगाना वैसे तो शुभ होता है, लेकिन टूटा या खराब आइना अशुभ फल देने वाला होता है।
ऐसे आइने को घर में रखने से पॉजिटिव वाइब्रेशन कम होती जाती है और निगेटिव वाइब्रेशन कम हो जाती है क्योंकि टूटे हुए आइने पर पड़ने वाली रोशनी नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है जिसका सीधा असर घर के सदस्यों पर पड़ता है। आइने को टूटने पर घर के बाहर फेंक देना चाहिए।
वास्तु टिप्स: घर की इस दिशा में कभी ना लगाएं आइना, होगा भारी नुकसान
जब कोई आइना अचानक से टूट जाता है तो इसका मतलब है कि घर पर आई कोई बड़ी मुसीबत इस आइने पर टल गई है इसलिए इसे बाहर फेंक देना चाहिए। किन-किन जगहों पर आइना लगाना अशुभ माना जाता है, इसके बारे में हम आपको कल बतायेंगे।
Vastu Tips: वास्तु दोष से बचने के लिए कहां और कैसा लगाना चाहिए आईना
Latest Lifestyle News