वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे घर में दरार पड़े या टूटे हुए आइने के बारे में। घर में आइना लगाना वैसे तो शुभ होता है, लेकिन टूटा या खराब आइना अशुभ फल ही देता है । ऐसे आइने को घर में रखने से पॉजिटिव वाइब्रेशन कम होती जाती है और निगेटिव वाइब्रेशन बढ़ती जाती है क्योंकि टूटे हुए आइने पर पड़ने वाली रोशनी नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है, जिसका सीधा असर परिवार के सदस्यों पर पड़ता है।
आइने में किसी भी प्रकार की दरार पड़ने पर या टूटने पर उसे तुरंत घर के बाहर फेंक देना चाहिए । क्योंकि जब कोई आइना अचानक से टूट जाता है तो ये इस बात का भी संकेत माना जाता है कि घर पर आयी कोई बड़ी मुसीबत इस आइने पर टल गई है । अतः उस टूटे हुए आइने को तुरंत बाहर फेंक देना चाहिए।
Latest Lifestyle News