A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: तिजोरी को रखें दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर, होगा धनलाभ

Vastu Tips: तिजोरी को रखें दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर, होगा धनलाभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी हमारे लिए बड़ी खास होती है तो इसे रखने की जगह भी खास और बड़ी सोच-समझकर तय करनी चाहिए।

Locker direction- India TV Hindi Locker direction

वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी हमारे लिए बड़ी खास होती है तो इसे रखने की जगह भी खास और बड़ी सोच-समझकर तय करनी चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि आप चाहें कितना ही पैसा कमा लें लेकिन फिर भी आपकी तिजोरी में बरकत नहीं होती। इस परेशानी से बचने के लिए तिजोरी को सही दिशा में रखना बहुत जरूरी है।

तिजोरी को या तो दक्षिण दिशा की तरफ दीवार से सटाकर रखें जिससे इसका मुंह उत्तर की ओर खुले या फिर पश्चिम दिशा में रखे जिससे यह पूर्व की ओर खुलेगी। शास्त्रों के अनुसार उत्तर दिशा के स्वामी कुबेर और पूर्व दिशा में इंद्र देव का वर्चस्व माना जाता है। इन दोनों दिशाओं में तिजोरी का मुंह खुलने से पैसों की बढ़ोतरी होगी और परिवार में भी खुशहाली का वातावरण बना रहेगा। लेकिन ध्यान रहे कि तिजोरी का मुंह दक्षिण दिशा की तरफ कभी भी न हो। क्योंकि ये दिशा यम की दिशा है और इस दिशा में तिजोरी का मुंह खुलना मतलब परेशानियों को बुलावा देना है।

ये भी पढ़ें-

24 सितंबर राशिफल: मंगलवार का दिन वृश्चिक राशि की जिंदगी में लगाएगा बहार, वहीं जानें अन्य राशियों का हाल

Vastu Tips: घर के दक्षिण दिशा में लगाएं फिनिक्स की तस्वीर या मूर्ति, हर काम में मिलेगी सफलता

Vastu Tips: नल का टपकना नहीं होता है अच्छा संकेत, घर में नकारात्मक ऊर्जा का बढ़ता है प्रभाव

Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर पेड़, खंभा या गड्ढा है तो तुरंत हटाएं

Vastu Tips: ऑफिस में दक्षिण दिशा में बैठकर ही करें काम, कभी नहीं होगी पैसे की कमी

Latest Lifestyle News