Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में आज हम आपको सोने के सही तरीकों के बारे में बताएंगे। आप किस तरह को सोएं व किस दिशा में सोएं....इसको लेकर भी वास्तु शास्त्र में जिक्र है। यूं तो मुख्यतः चार दिशाएं हैं-उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम। लेकिन सोने के लिए इन सभी दिशाओं का चयन उपयुक्त नहीं है। वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को दक्षिण दिशा या पूर्व दिशा में सिर करके ही सोना चाहिए, यानि सोते समय पैर उत्तर में होने चाहिए या फिर पश्चिम में।
हर दिशा के अपने फायदे और अपने नुकसान है। सामुद्रिक शास्त्र में जिक्र है कि दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोनेसे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलती है, यानि अगर आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है तो आपको सोने के लिए दक्षिण दिशा की तरफ सिर करना चाहिए। वहीं उत्तर दिशा में सिर क्यों नहीं करना चाहिए...इसकी जानकारी विस्तार से आपको कल मिलेगी।