Vastu Tips: वास्तु के मुताबिक घर में शौचालय का निर्माण किस दिशा में करना चाहिए। आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार शौचायल के लिए नैऋत्य और दक्षिण दिशा सबसे उपयुक्त मानी जाती है। लेकिन अगर किसी अन्य कमरे के साथ शौचालय अटैच करना हो तो पश्चिम या उत्तर दिशा में वायव्य कोण के निकट टॉयलेट का निर्माण किया जा सकता है। लेकिन हमेशा ध्यान रखें कि ईशान, आग्नेय, पूर्व और भवन के बीच कभी भी शौचालय नहीं बनाया जाना चाहिए।
वहीं शौचालय में खिड़की या दरवाज़ा कभी भी दक्षिण दिशा में ना हो। वास्तु शास्त्र के अनुसार शौचालय में सिरेमिक टाइल्स का इस्तेमाल करना चाहिए। व फर्श का ढलान ईशान, पूर्व या उत्तर की ओर होना चाहिए।