Vastu Tips: सोते समय न करें ये गलतियां, पड़ेगा बुरा प्रभाव
वास्तुशास्त्र में सोने के कुछ नियम बताए है। जिनका पालन न करने से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जानिए इन नियम के बारें में।
sleep
वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि जब भी आप अपने बेड के लिए बेडशीट या फिर तकिया लाए या रखा हो तो वह साधारण होनी चाहिए। ज्यादा कलर या फिर डिजाइन नही होना चाहिए। इससे आपको बैचेनी हो सकती है।
वास्तुशास्त्र के अनुसार माना जाता है कि अपने बेडरूम में कभी भी मंदिर या फिर किसी पूर्वज की फोटो न लगाए। इससे आपके घर में दरिद्रता आती है।
वास्तुशास्त्र के अनुसार माना जाता है कि अपने बेडरूम में ऐसे तस्वीर नहीं लगाना चाहिए जिससे कि आपको तनाव हो सकता हैं या फिर आप पिछली जिंदगी के बारें में सोचने लगे। इसलिए अपने बेडरूम पर हिसंक पशुओं, महाभारत से संबंधी तस्वीर या फिर कोई डरावनी तस्वीर न लगाएं ये अशुभ मानी जाती हैं। अगर आपको तस्वीर लगानी है तो कोई सुंदर तस्वीर या पेंटिग लगाएं ये शुभ मानी जाती हैं।