A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र भूलकर भी इन जगहों पर न बनाएं शारीरिक संबंध, पड़ सकता है भारी

भूलकर भी इन जगहों पर न बनाएं शारीरिक संबंध, पड़ सकता है भारी

वास्तुशास्त्र में हमारे जीवन से सबंधित कई ऐसे बातें बताई है। जिनका पालन करने से आपके घर में सभी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है। जो कि हमें सही दिशा में जीवन जीने की दिशा प्रदान करती है। ऐसे ही कुछ नियम शारीरिक संबंध को लेकर बताएंगे।

couple

मंदिर
यह बताने की जरुरत नहीं है कि मंदिर जैसी पवित्र जगह पर भूलकर भी संबंध नहीं बनाना चाहिए। इसे महापाप माना जाता है।

कब्र के पास
ऐसी जगह जहां कोई कब्र हो, वहां शारीरिक संबंध बनाना महापाप है। इन जगहों से निकलने वाली बुरी ऊर्जा पति-पत्नी के रिश्ते को तबाह कर सकती हैं।

मृत शव के पास
कब्र के अलावा किसी मृत शव के पास भी शारीरिक संबंध बनाना पाप है। यदि किसी घर में परिवार के सदस्य की मृत्यु के बाद, शव को लाया गया हो, तो जब तक वह शव घर से बाहर नहीं चला जाता, तब तक ऐसा न करें।

Latest Lifestyle News