A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: घर पर हो रही लड़ाई-झगड़ा को कम करेगा नमक, बेडरूम के एक कोने पर रखें

Vastu Tips: घर पर हो रही लड़ाई-झगड़ा को कम करेगा नमक, बेडरूम के एक कोने पर रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में छोटी-मोटी नोंक-झोंक से बचने के लिये, पति-पत्नि के बीच होने वाली अनबन को दूर करने के लिये नमक बहुत ही कारगर सिद्ध हो सकता है।

Vastu Tips: घर पर हो रही लड़ाई-झगड़ा को कम करेगा नमक, बेडरूम के एक कोने पर रखें - India TV Hindi Image Source : FREEPIK Vastu Tips: घर पर हो रही लड़ाई-झगड़ा को कम करेगा नमक, बेडरूम के एक कोने पर रखें 

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जैनिए गृह क्लेश से बचने हेतु उपाय के बारे में।  वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में छोटी-मोटी नोंक-झोंक से बचने के लिये, पति-पत्नि के बीच होने वाली अनबन को दूर करने के लिये नमक बहुत ही कारगर सिद्ध हो सकता है।

शयनकक्ष के एक कोने में सेंधा नमक या खड़े नमक का एक टुकड़ा लेकर रख दें और इस टुकड़े को पूरे एक महीने तक उसी कोने में रहने दें। एक महीने के बाद पुराने नमक के टुकड़े को हटाकर नया टुकड़ा रख दें। ऐसा करने से एक तो घर में शांति बनी रहेगी और छोटी-मोटी तकरार कम होगी, वहीं दूसरी तरफ मानसिक अशांति खत्म होगी। साथ ही नकारात्मकता भी दूर होगी।

अन्य संबंधित खबरों के लिए क्लिक करें

Vastu Tips: घर पर कभी न रखें इस तरह के बर्तन, बढ़ेगा कर्ज

Vastu Tips: इस दिशा में मोमबत्तियां जलाने से घर में होता है सुख-समृद्धि का वास

Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें पानी से भरा मिट्टी का घड़ा, हमेशा रहेगा वरुण देव का आर्शीवाद

Vastu Tips: ऑफिस की इस दिशा में बिल्कुल भी ना लगाएं मोमबत्ती, कर्मचारियों पर पड़ेगा बुरा असर

Latest Lifestyle News