धर्म डेस्क: हमारे रसोईघर में सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखता है, लेकिन नमक सिर्फ खाने में ही काम नहीं आता बल्कि इसके और भी कई फायदे हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक का संबंध पूरे घर की सुख-समृद्धि से जुड़ा हुआ है। चुटकी भर नमक से बहुत-सी समस्याओं का हल आसानी से निकल सकता है। जानइए नमक से ऐसे कौन से उपाय करें। जिससे कि आपको धनलाभ के साथ-साथ सुख-समृद्दि मिले।
घर से दरिद्रता हटाने के लिए
प्रतिदिन सुबह के समय पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा-सा साबूत खड़ा नमक, यानि समुद्री नमक मिलाना चाहिए। इस उपाय से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है और परिवार के माहौल में शांति बनी रहती है।
बरकत के लिए
एक कांच के पात्र में या कटोरी में थोड़ा-सा मोटा नमक लें और उस कटोरी में नमक के साथ चार-पांच लौंग भी रखें। अब उस कटोरी को घर के किसी भी कोने में रख दें। इस उपाय को करने से धन की आवक शुरू होगी और घर की चीज़ों में बरकत भी बनी रहेगी। इस तरह कांच की कटोरी में नमक रखने से जहां एक तरफ घर में धन की कमी दूर होगी तो दूसरी तरफ घर में सुख-शांति बनी रहेगी। इसके अलावा यदि घर में बाथरूम संबंधी कोई वास्तु दोष है तो कटोरी में क्रिस्टल, यानी नमक लेकर बाथरूम में ही किसी ऐसी जगह पर रख दें जहां पर किसी के हाथ उस पर न पड़े और कुछ-कुछ दिनों में कटोरी में से नमक को बदल दें।
अगली स्लाइड में पढ़ें और उपायों के बारें में
Latest Lifestyle News