Hindi Newsलाइफस्टाइलजीवन मंत्रवास्तु टिप्स: घर की कलह और पितृ दोष का कारण बन सकता है छत पर रखा हुआ कबाड़, तुरंत करें साफ
वास्तु टिप्स: घर की कलह और पितृ दोष का कारण बन सकता है छत पर रखा हुआ कबाड़, तुरंत करें साफ
कई बार हम लोग घर का एक्स्ट्रा बेकार पड़ा हुआ सामान घर की छत पर यूं ही फेंक देते हैं, लेकिन क्या ये सब ठीक है। क्या हमें घर की छत पर फालतू सामान रखना चाहिए।
वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए घर की छत पर रखे फालतू सामान, यानि कबाड़ के बारे में। कई बार हम लोग घर का एक्स्ट्रा बेकार पड़ा हुआ सामान घर की छत पर यूं ही फेंक देते हैं, लेकिन क्या ये सब ठीक है। क्या हमें घर की छत पर फालतू सामान रखना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की छत पर कोई भी फालतू सामान या कबाड़ नहीं रखना चाहिए। इससे परिवार के सदस्यों के मन और मस्तिष्क पर नकारात्मक असर पड़ता है और पितृ दोष भी लगता है। साथ ही घर का माहौल भी ठीक नहीं रह पाता।
यह आपके घर में कलह का एक कारण बन सकता है। तो आपके घर में यदि बिना उपयोग का फालतू सामान बहुत समय से छत पर पड़ा हुआ है तो उसे घर के बाहर करिए, लेकिन अगर आपके घर में ऐसा कोई सामान है जो उपयोगी तो है परंतु अभी उसका कोई काम नहीं है तो ऐसी चीजों को ऐसे ही कहीं भी न पटके, उन्हें व्यवस्थित ढंग से एक जगह पर रख दें, ज्यादा अच्छा होगा।