वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए मन्दिर से जुड़ी कुछ अन्य बातों के बारे में। कुछ लोग घर में जगह की कमी के चलते अलग से मन्दिर का निर्माण न करवाकर घर की किसी अलमारी में मन्दिर बना लेते हैं। इसमें तो किसी प्रकार की परेशानी नहीं है, लेकिन कुछ लोग उस अलमारी के ऊपर ही अपना अन्य जरूरी - गैर जरूरी सामान भी रख लेते हैं, जो कि बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
मन्दिर के ऊपर मन्दिर के सामान के अलावा कोई अन्य सामान नहीं रखा जाना चाहिए। साथ ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उस मन्दिर वाले कमरे में किसी बाहरी व्यक्ति का या किसी अन्य का भी बार-बार आवागमन नहीं होना चाहिए और जरूरत न होने पर मन्दिर को हमेशा पर्दे आदि से ढक्कर रखना चाहिए। जिस प्रकार घर में धन को छिपाकर या ढक्कर रखा जाता है, उसी प्रकार पूजाघर को भी ढककर रखना चाहिए।