वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए देवता और फूलों के बारे में। देवता या देवियों के खास किस्म के लकी पैटर्न हैं और फूल, खुशूबू व रंग का मिलाजुला रूप और इनका सीधा संबंध घर के वास्तु शास्त्र से है।
इसी बात को पहचानकर भारतीय मनीषियों ने तंत्रसार, मंत्र महोदधि और लघु हारित में कहा है कि श्री विष्णु को सफेद और पीले फूल प्रिय हैं। सूर्य, गणेश और भैरव को लाल फूल पसंद हैं, जबकि भगवान शंकर को सफेद फूल प्रिय हैं। लेकिन महत्वपूर्ण ये है कि किस एनर्जी पैटर्न को कौन-सा रंग या गंध फेवरेबल नहीं है।
भगवान विष्णु को अक्षत यानी चावल नहीं चढ़ाने चाहिए, साथ ही मदार और धतूरे के फूल भी नहीं चढ़ाने चाहिए। वहीं माता दुर्गा को दूब, मदार, हरसिंगार, बेल और तगर न चढ़ाएं। चम्पा और कमल को छोड़कर किसी भी फूल की कली नहीं चढ़ानी चाहिए।
वहीं कटसरैय्या, नागचंपा और बृहति के पुष्प वर्जित माने गए हैं। देवी-देवता की पूजा में इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें Vastu Tips: इस दिशा में मुख करके जप करने से धन, वैभव और ऐश्वर्य की होती है प्राप्ति
Vastu Tips: बच्चों के स्टडी रूम को पेंट करने के लिए इन हल्के रंगों का करें इस्तेमाल, याददाश्त होगी तेज
Latest Lifestyle News