A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: वास्तु के अनुसार ड्राइंगरूम पर इस दिशा में रखें फर्नीचर, होगा शुभ

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार ड्राइंगरूम पर इस दिशा में रखें फर्नीचर, होगा शुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में जो हम फर्नीचर लाते है वो हमारी सफलता, तरक्की, खुशियां लेकर आती है। इसलिए कभी भी फर्नीचर सोचे-समझकर ही घर लाना चाहिए। जिससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा रहें। जानिए ड्राइंगरूम में फर्नीचर किस दिशा पर रखना होगा शुभ।

Furniture- India TV Hindi Furniture

धर्म डेस्क: सभी चाहते है कि हमारा घर सपनों का महल हो। जिसके कारण हम हर चीज अपने हिसाब से रखते है। इन्ही में से एक है फर्नीचर। जो कि हमारे घर का एक जरुरी हिस्सा है। लेकिन आप ये बात नहीं जानते होगे कि फर्नीचर से आपके घर सुख-दुख आ सकते है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में जो हम फर्नीचर लाते है वो हमारी सफलता, तरक्की, खुशियां लेकर आती है। इसलिए कभी भी फर्नीचर सोचे-समझकर ही घर लाना चाहिए। जिससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा रहें। जानिए ड्राइंगरूम में फर्नीचर किस दिशा पर रखना होगा शुभ।

  • ड्राइंगरूम में सोफा सेट रखने के लिए या कोई अन्य सजावटी फर्नीचर रखने के लिये वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण-पश्चिम दिशा, यानि कि नैऋत्य कोण का चुनाव करना सबसे बेहतर होता है।
  • फर्नीचर को दक्षिण-पश्चिम दिशा की दीवार से सटाकर रखना चाहिए। इससे शुभ वास्तु के शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं।
  • अगर आपके घर की दशा-दिशा इस तरह है कि आप दक्षिण-पश्चिम दिशा में फर्नीचर नहीं रख सकते तो आप उत्तर या पूर्वी दिशा की दीवार के सहारे सोफा या कोई सजावटी फर्नीचर रख सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि इन दिशाओं में फर्नीचर रखते समय दीवार से फर्नीचर कम से कम 6 से 8 इंच की दूरी पर रखें। ऐसा करने से आपके घर में दिशा से संबंधित कोई वास्तु दोष नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:

Latest Lifestyle News