A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र घर या ऑफिस के ईशान कोण में डस्टबिन रखना माना जाता है अशुभ, पैसों की बढ़ोत्तरी में होगी कमी

घर या ऑफिस के ईशान कोण में डस्टबिन रखना माना जाता है अशुभ, पैसों की बढ़ोत्तरी में होगी कमी

वास्तु के अनुसार घर या ऑफिस की इस दिशा को कभी गंदा नहीं करना चाहिए। इससे घर या ऑफिस में नकारात्मक ऊर्जा आती है।

vastu tips- India TV Hindi vastu tips

वास्तु शास्त्र आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानें घर या ऑफिस की उत्तर-पूर्व दिशा में साफ-सफाई के बारे में। उत्तर-पूर्व दिशा को ईशान कोण भी कहते हैं। वास्तु शास्त्र में ये दिशा बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखती है। इस दिशा की साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए। क्योकि इसी दिशा में भगवान का मन्दिर बनाया जाता है और पूजा की जाती है। 

वास्तु के अनुसार, घर या ऑफिस की इस दिशा को कभी गंदा नहीं करना चाहिए और इस दिशा में भूलकर भी डस्टबीन नहीं रखना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे इस दिशा की दिवारों पर पेन्सिल या चॉक न चलाएं और इस जगह पर चीजें फैलाकर न रखें।

Vastu Tips: घर पर लगा मकड़ी का जाला होता है अशुभ, तुरंत करें साफ 

इस दिशा को गंदा रखने से पॉजिटिव ऊर्जा कम होती है और पैसों की आवाजाही में भी कमी आती है। अतः पॉजिटिव ऊर्जा बढ़ाने के लिये और घर की सुख-समृद्धि बनाये रखने के लिये घर या ऑफिस की उत्तर-पूर्व दिशा की साफ-सफाई का ख्याल जरूर रखना चाहिए।

Vastu Tips: मिट्टी के बर्तन में पानी पीना हो सकता है फायदेमंद, नहीं होगी पैसे की कमी

Latest Lifestyle News