वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए चमकीले फर्श के कर्ज से संबंध के बारे में। यदि दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम-उत्तर या मध्य भाग का फर्श या दर्पण चमकीला व अधिक गहराई दर्शाने वाला होता है, तो यह धन के विनाश का सूचक होता है।
आपके घर में भी यदि ऐसी कोई स्थिति है तो उससे बचने के लिये फर्श पर मोटी दरी या कालीन आदि बिछाकर कर्ज के बोझ से बचा जा सकता है। जबकि दक्षिण-पश्चिम में फर्श पर उल्टा दर्पण रखने से फर्श ऊंचा उठा नजर आता है। जो कर्ज से मुक्ति दिलाने में मददगार है, लेकिन ध्यान रहे उत्तर या पूर्व दिशा की ओर भूलकर भी उल्टा दर्पण न लगाएं। अन्यथा कर्ज पर कर्ज होते चले जाते हैं क्योंकि गलत दिशा में लगा दर्पण वास्तुदोष का कारक बनता है।