A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु टिप्स: घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए आइना का करें यूं इस्तेमाल, तुरंत मिलेगा लाभ

वास्तु टिप्स: घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए आइना का करें यूं इस्तेमाल, तुरंत मिलेगा लाभ

आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए आइने के द्वारा आप किन-किन जगहों का वास्तु दोष दूर कर सकते हैं और कैसें।

वास्तु शास्त्र में कल आचार्य इंदु प्रकाश से बताया था भोजन कक्ष में डाइनिंग टेबल के ठीक सामने आईने के बारे में वहीं आज आईने के द्वारा आप किन-किन जगहों का वास्तु दोष दूर कर सकते हैं और कैसें।अगर आपके घर के बेसमेंट या नैऋत्य कोण, यानी दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्नानघर या शौचालय बना है तो आप वहां पूर्व दिशा की दीवार पर वर्गाकार आकृति का आईना लगाइए। इससे आपके घर का वास्तु दोष जल्द ही दूर हो जायेगा | 

अगर आपके घर का कोई हिस्सा असामान्य शेप का या अंधकार युक्त हो तो वहां कटे या बढ़े हुए हिस्से में दर्पण, यानी आईना लगाकर ऊर्जा को संतुलित कर सकते हैं |

वास्तु टिप्स: घर में ना रखें दरवाजे पर लगे आइने वाली अलमारियां, आय में हो सकती है कमी

यदि आपके घर के बाहर कोई बिजली का खंबा, ऊंची इमारत, अवांछित पेड़ या फिर धरती पर नुकीले उभार हैं तो आप घर के मुख्य दरवाजे पर उनकी तरफ पाक्वा मिरर लगाकर निदान कर सकते हैं | पाक्वा मिरर अष्टकोणीय लकड़ी के फ्रेम में होता है | जिस पर धागे से हुई कारीगरी भी मिलती है | यह फ्रेम अधिकतर लाल, हरे, पीले और सुनहरे रंग का होता है।

Vastu Tips: इन 5 चीजों से गलती से भी न सजाइए घर, हो सकती है आर्थिक हानि

Latest Lifestyle News