धर्म डेस्क: घर हर किसी के लिए जरुरी होता है। वह आपने रहने का एक ठिकाना होता है। फिर चाहे वो किराएं का हो या फिर खुद का, लेकिन कई बार होता है कि घर के कारण आपके साथ कुछ न कुछ अशुभ होता रहता है। वास्तु के अनुसार माना जाता है कि घर लेते समय अगर कुछ बातों पर ध्यान दे दिया जाएं, तो कई समस्याओं का समाधान हो सकता है।
कई बार हम ऐसी जमीन खरीद लेते है। जो कि नकारात्मक ऊर्जा से भरी होती है। जिसमे घर बनवाने से हर चीज अशुभ रहती है। काम में प्रभाव पड़ने के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी समस्या हमेशा होती रहती है। अगर आप भी किसी प्लॉट या जमीन खरीद रहे है, तो वास्तु के इन उपायों के बारें में जरुर ध्यान रखें।
कुछ ऐसी भूमि की आकृतियां होती हैं, जो मकान के लिये अशुभता लाने वाली होती हैं। त्रिकोणाकार, यानी त्रिकोण के आकार की, जिसके तीन कोने हो, गाडी के आकार की, यानी शकटाकार, बीजने, यानी हाथ के पंखे की आकृति के समान या जहां जाना कष्टदायक व मुश्किल हो, ऐसी भूमि को नहीं खरीदना चाहिए। साथ ही जो भूमि नदी के कटाव के पास हो और वहां बड़े-बड़े पत्थर हो या फिर टेढ़ी-मेढ़ी भूमि, यानी जिसकी कोई आकृति ही न हो, ऐसी भूमि त्याज्य है।
ये भी पढ़ें:
मकान के लिएस ऐसी भूमि का चुनाव कभी नहीं करना चाहिए। साथ ही जहां चौराहा पड़ रहा हो या जहां आस-पास शमशान भूमि हो, ऐसी भूमि को खरीदने से बचना चाहिए। इन पर कभी भी भवन निर्माण नहीं करना चाहिए। इसके अलावा ऐसी जगह पर घर नहीं बनवाना चाहिए। जहां कि खुदाई करने पर चीटी, सांप, बांबी, मानव आदि मिलें। यह बहुत ही अशुभ माना जाता है।
Latest Lifestyle News