A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु टिप्स: शाम के वक्त लगानी पड़े झाडू तो इस बात का रखें ध्यान

वास्तु टिप्स: शाम के वक्त लगानी पड़े झाडू तो इस बात का रखें ध्यान

आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार अगर किसी कारणवश  सूर्यास्त के बाद घर में झाडू लगानी पड़ जाए तो इस बात का ध्यान रखें कि कूड़ा बाहर न फेंके। इससे दरिद्रता आती है।

Vastu tips- India TV Hindi Vastu tips

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जाने झाड़ू लगाने के सही और गलत समय के बारे में। मान लीजिये अगर आप बहुत दिनों के बाद घर में शाम के समय आ रहे हैं और आपके पीछे से घर बंद था जिसकी वजह से पूरा घर धूल-मिट्टी से पसरा हुआ है या आपके घर में कोई कार्यक्रम था, जिसके चलते आपके लिये शाम के वक्त घर में झाडू मारना आवश्यक हो गया है तो वास्तु शास्त्र के अनुसार एक बात का ख्याल जरूर रखें।

वास्तु के अनुसार सूर्यास्त के बाद आप जब भी झाडू लगाएं तो उस कूड़े या मिट्टी को घर के बाहर न फेंके, कहीं एक जगह पर कूड़ेदान में ही रख दें और सुबह होने पर बाहर फेंक दें. माना जाता है कि शाम के समय मिट्टी घर के बाहर फेंकने से लक्ष्मी घर से बाहर चली जाती है और अलक्ष्मी घर में प्रवेश कर जाती है। 

वास्तु टिप्स: शुक्लपक्ष में झाड़ू खरीदना माना जाता है दुर्भाग्य का सूचक

Vastu Tips: रात में झाडू़ लगाने से घर में होती है धन की कमी​

​​

 

Latest Lifestyle News