घर में सकारात्मक ऊर्जा लानें के लिए अपनाएं ये वास्तु उपाय
नई दिल्ली: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है जिसके हिसाब से हम लोग हर चीज करते है। जिससे कि घर में खुशहाली आए, घन की कमी न हो साथ ही परिवार के
वास्तु के अनुसार आपके घर या ऑफिस में अगर पूजा स्थल है, तो वह ईशान कोण में होना चाहिए। इससे आप पर सभी देवी-देवता प्रसन्न रहते हैं।
वास्तुशास्त्र के अनुसार अपना घर बनवातें समय इस बात का ध्यान रहें कि वास्तुदोष से बचने के लिए घर के मुख्य दरवाजें के नीचे चांदी का तार दबाएं। इससे वास्तुदोष से बचाव होगा।
वास्तु के अनुसार आप चाहते है कि आपकी आय में बढ़ोत्तरी हो, लेकिन ऐसा हो नही रहा है, तो इसके लिए अपने घर के दक्षिण-पूर्व कोने में पक्षियों के नहाने और पीने के लिए पानी किसी बर्तन में भर कर रखें। काफी लाभ मिलेगा।