- वास्तु के अनुसार माना जाता है कि करवा चौथ के दिन सुहागनें अपने पति के साथ दक्षिण दिशा की ओर समय न बिताए। हो सके तो इस दिन दोपहर के समय अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ इश दिशा में अपना समय बिताएं।
- करवा चौथ के दिन जब शाम के समय चांद को देखकर जब आप अर्ध्य दोती है तो इस बात का ध्यान रहें कि आप उत्तर-पश्चिम दिशा में हो, क्योकि इस दिशा को चंद्रमा की दिशा माना जाता है। जिससे आपकी अपने पति के साथ मीठें संबंधों की बढोत्तरी होती है।
ये भी पढ़े- करवा चौथ मनाने का क्या है कारण, जानिए
अगली स्लाइड में पढ़े वास्तु के अनुसार और बातों के बारें में
Latest Lifestyle News