नई दिल्ली: विवाहित महिलाएं इस दिन अपने पति की दीर्घायु एवं स्वास्थ्य की कामना करने के साथ-साथ कुंवारी कन्याएं भी इस दिन मनचाहा वर पानें के लिए चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित कर व्रत को पूरा करती हैं। इस व्रत में रात में शिव, पार्वती, स्वामी कार्तिकेय, गणेश और चंद्रमा के तस्वीरों और सुहाग की वस्तुओं की पूजा का विधान है। इस दिन निर्जला व्रत रखकर चंद्रमा के दर्शन और अर्घ्य अर्पण कर भोजन ग्रहण करना चाहिए।
ये भी पढ़े- पति की दीर्घ आयु के लिए ऐसे करें करवा चौथ में पूजा, शुभ मुहूर्त
वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि अगर महिलाएं यह व्रत और पूजा सच्चें मन और पूरी श्रृद्धा से करती है तो उनके पति की आयु जरुर बढ़ जाती है। साथ में वास्तु के अनुसार छोटी-छोटी बातों को ध्यान रखना चाहिए जिससे इस व्रत का फल कई गुना बढ़ जाता है। साथ ही इससे आपके दापत्य जीवन में खुशहाली और आपके घर में हमेशा सुख-शांति और धन-संपत्ति बनी रहती है। जानिए वास्तु के अनुसार इन बातं के बारें में।
- करवा चौथ के दिन पूजा घर के मंदिर, कमरें में करें। अगर आप कमरें में पूजा कर रहे है तो इस बात का ध्यान रखें कि उस कमरें में बाथरूम न हो।
- वास्तु के अनुसार सरगी जो सास अपनी बहु को देती है उसे कभी भी दक्षिण पूर्व दिशा की ओर मुख करके खाना चाहिए। माना जाता है कि इस दिशा में मुख करके खानें से आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलती है जिससे कारण आप आसानी से व्रत पूरा कर सकती है।
ये भी पढ़े- करवा चौथ के दिन कभी न भूलें ये काम करना, मिलेगा शुभफल
Latest Lifestyle News