A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु के अनुसार ऐसे बनवाएं घर की सीढ़ियां, नही तो लगेगा वास्तुदोष

वास्तु के अनुसार ऐसे बनवाएं घर की सीढ़ियां, नही तो लगेगा वास्तुदोष

नई दिल्ली: हिंदू धर्म के लोग लवास्तुशास्त्र को बहुत अधिक मानते है। इसी के अनुसार हर चीज रखते है । जिससे उनके घर में वास्तुदोष न हो। वास्तु के अनुसार माना जाता है कि दो

  • वास्तु के अनुसार सीढ़ियों के सही स्थान के अलावा वह किस दिशा की ओर घूमकर ऊपर की ओर जाती हैं इसका भी ध्यान रखना जरूरी है। इसके अनुसार घर में बना हुआ बेडरूम ग्राऊंड फ्लोर पर ही है तो ऊपर जाने वाली सीढ़ियां घड़ी की दिशा में घूमनी चाहिए।
  • वास्तु के अनुसार अगर बेडरूम ग्राउंड के अलावा और किसी फ्लोर पर बना है तो सीढ़ियों का मुख घड़ी की उलटी दिशा में घूमना चाहिए।
  • वास्तु के अनुसार सीढियों के स्टेप्स का भी ध्यान रखना चाहिए। जो कि सुविधा के अनुसार उनकी चौड़ाई और ऊचाई होनी चाहिए। माना जाता है कि इसके इस्तेमाल के समय आपको कितनी आसानी हो रही और कितनी दिक्कत उसी के अनुसार आपके घर में धन और उन्नति में असर पडता है।

 ये भी पढ़े- धनतेरस का महत्व और पूजा विधि, जानिए

Latest Lifestyle News