Vastu Tips:वास्तु शास्त्र में घर-मकान को बनवाने और खरीदने को लेकर कई बातें बताई गई है। जिससे कि आपके घर और परिवार में सुख-शांति बनी रहे। इसके अनुसार अगर आप प्लॉट या घर खरीद रहे है तो पहले वास्तु के अनुसार इन चीजों का बहुत ध्यान रखें।
वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से आपके घर या प्लॉट की बनावट किस तरह पिता-पुत्र के संबंधों पर असर डाल सकती है। अगर आपका प्लॉट उत्तर व दक्षिण दिशा की ओर से संकरा और पूर्व व पश्चिम दिशा में लंबा हो तो ऐसी जगह को सूर्यभेदी कहा जाता है। और मकान व प्लॉट की यहीं संरचना वास्तु शास्त्र के मुताबिक पिता-पुत्र के संबंधों के लिए अच्छी नहीं मानी जाती। ऐसी स्थिति में पिता और बेटे के बीच सदैव अनबन और विवाद की स्थिति बनी रहती है और घर में अशांति का माहौल रहता है।