Vastu Tips: घर में इस दिशा में रखें इलेक्ट्रानिक चीजें, सेहत रहेगी सही
जिस प्रकार जल से संबंधित चीज़ों को उत्तर से उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ रखने पर जीवन में खुशहाली आती है और घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है। इसी प्रकार अग्नि से संबंधित चीजों को सही दिशा में रखना जरूरी है।
वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अग्नि से संबंधित चीज़ों के बारे में। जिस प्रकार जल से संबंधित चीज़ों को उत्तर से उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ रखने पर जीवन में खुशहाली आती है और घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है। इसी प्रकार अग्नि से संबंधित चीजों को सही दिशा में रखना जरूरी है।
दक्षिण या दक्षिण-पूर्व दिशा में अग्नि से संबंधित चीज़ों को रखने से भी घर के सदस्यों की सेहत अच्छी रहती है। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती और बिना वजह बीमारियों का सामना भी नहीं करना पड़ता। अतः घर में ज्योत जलाने के लिये, चूल्हा रखने के लिये, साथ ही इलेक्ट्रिकल चीज़ें रखने के लिये जैसे इलेक्ट्रिक केतली, मिक्सी आदि के लिये दक्षिण या दक्षिण-पूर्व दिशा का चुनाव करना चाहिए।