A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: किचन का वास्तु दोष दूर करने के लिए इस दिशा में लगाए गोल आकार का आईना

Vastu Tips: किचन का वास्तु दोष दूर करने के लिए इस दिशा में लगाए गोल आकार का आईना

अगर भोजनकक्ष में ठीक डाइनिंग टेबल के सामने बड़ा-सा आइना लगा हो तो उसमें खाने के दौरान देखने पर खाने के दौगुने होने का आभास होता है।

vastu for dining room in hindi mirror placement auspicious for luck- India TV Hindi Image Source : WWW.PEXELS Vastu Tips: किचन का वास्तु दोष दूर करने के लिए इस दिशा में लगाए गोल आकार का आईना 

वास्तु शास्त्र में आज जानिए भोजनकक्ष में आइने के बारे में। भोजनकक्ष में आइना लगाना बहुत ही अच्छा माना जाता है और वो भी बड़ी आकृति का. भोजनकक्ष की दिवार पर लगे बड़े-बड़े आइने ऊर्जा के अद्भुत स्त्रोत होते हैं. यह भाग्य के लिये बहुत ही शुभ माना जाता है।

अगर भोजनकक्ष में ठीक डाइनिंग टेबल के सामने बड़ा-सा आइना लगा हो तो उसमें खाने के दौरान देखने पर खाने के दौगुने होने का आभास होता है. जिससे भूख तो अधिक लगती ही है साथ ही  घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और उनमें खुशी का संचार बढ़ता है।

इसके अलावा अगर आपका किचन पश्चिम मुखी है तो आप पीछे की तरफ, यानी पूर्व दिशा की दिवार पर एक गोल शीशा लगाएं. इससे आपके किचन में जो भी वास्तु दोष है वो दूर हो जायेगा। 

Vastu Tips: घर पर इस तरह रखें हाथी की मूर्तियां, सुख-समृद्धि के दांपत्य जीवन में बढ़ेगा प्यार

Vastu Tips: लाफिंग बुद्धा की मूर्ति मेन गेट पर लगाने से घर में आती हैं खुशियां, होता है ये भी फायदा

Latest Lifestyle News