A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र बैशाख अमावस्या: पितरों की तृप्ति के लिए करें दान, साथ ही जानें घर पर कैसे करें तर्पण

बैशाख अमावस्या: पितरों की तृप्ति के लिए करें दान, साथ ही जानें घर पर कैसे करें तर्पण

आज वैशाख मास की कृष्ण पक्ष की श्राद्ध आदि की अमावस्या मनायी जायेगी और कल के दिन यानि 23 अप्रैल को स्नान-दान की अमावस्या मनायी जायेगी है | फ़िलहाल आज श्राद्ध आदि की अमावस्या मनायी जायेगी |

बैशाख अमावस्या- India TV Hindi बैशाख अमावस्या

आज वैशाख कृष्ण पक्ष की उदया तिथि चतुर्दशी और बुधवार का दिन है | चतुर्दशी तिथि आज सुबह 5 बजकर 38 मिनट तक रहेगी | उसके बाद अमावस्या तिथि शुरू हो गई है | जब अमावस्या दो दिनों की होती है, तो पहले दिन श्राद्ध आदि की अमावस्या मनायी जाती है और अगले दिन स्नान-दान की अमावस्या मनायी जाती है । 

आज वैशाख मास की कृष्ण पक्ष की श्राद्ध आदि की अमावस्या मनायी जायेगी और कल के दिन यानि 23 अप्रैल को स्नान-दान की अमावस्या मनायी जायेगी है | फ़िलहाल आज श्राद्ध आदि की अमावस्या मनायी जायेगी | 

बैशाख अमावस्या आज, सुख-संपत्ति के लिए राशिनुसार करें ये खास उपाय

कैसे करें पितरों के लिए पूजा

  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन पितरों का श्राद्ध और तर्पण करना चाहिए।
  • पितृ दोष से मुक्ति के लिये और अपने पितरों का आशीर्वाद पाने के लिये आज के दिन दूध, चावल की खीर बनाकर, गोबर के उपले या कंडे की कोर जलाकर, उस पर पितरों के निमित्त खीर का भोग लगाना चाहिए । भोग लगाने के बाद थोड़ा-सा पानी लेकर अपने दायें हाथ की तरफ, यानी भोग की बायीं साइड में छोड़ दें । 
  • अगर आप दूध-चावल की खीर नहीं बना सकते, तो आज के दिन घर में जो भी शुद्ध ताजा खाना बना है, उसका ही पितरों को भोग लगा दें ।
  • आज के दिन एक लोटे में जल भरकर, उसमें गंगाजल, थोड़ा-सा दूध, चावल के दाने और तिल डालकर दक्षिण दिशा की तरफ मुख करके पितरों का तर्पण करना चाहिए । 

 घर पर कैसे करें तृप्ति का कर्म

  • कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। ऐसे में नदियों में स्नान करना संभव नहीं है। आप चाहे तो इस विधि को घर में ही रहकर आसानी से कर सकते हैं।
  • जिस तरह पितरों को दान देने से पहले नदी में स्नान किया जाता है। उसी तरह आप घर में अपनी स्नान वाले पानी में थोड़ा सा गंगाजल डाल लें। 
  • अपने मन में पितरों की तृप्ति का संकल्प लेकर अन्न, जल का दान दें। 
  • हो सके तो किसी को भोजन करा दें। 
  • घर पर सात्विक भोजन बनाएं। इसके साथ ही अगर गाय हो तो उसे भी भोजन कराएं।

Latest Lifestyle News