A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 1 अप्रैल से वैशाख मास शुरु, राशिनुसार लगातार 30 दिन तक करें ये उपाय फिर देखें चमत्कार

1 अप्रैल से वैशाख मास शुरु, राशिनुसार लगातार 30 दिन तक करें ये उपाय फिर देखें चमत्कार

वैशाख मास के पूरे 30 दिनों के दौरान विभिन्न राशि वालों को किस प्रकार से भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए या क्या उपाय करने चाहिए, ताकि उनके घर की सुख-समृद्धि बनी रहे, परिवार के सब सदस्यों की तरक्की ही तरक्की हो। अपनाएं राशिनुसार ये उपाय..

Vaisakha mass

मिथुन राशि
आपके जीवन में कभी कोई संकट न आये, इसके लिये वैशाख मास के दौरान भगवान विष्णु को पंचामृत का भोग लगाएं और उस पंचामृत में तुलसी पत्र डालना न भूलें। इसके अलावा आपको श्री विष्णु के माधव स्वरूप के साथ भगवान के दामोदर और नारायण स्वरूप का ध्यान करना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन में कभी कोई संकट नहीं आयेगा।

कर्क राशि
जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल बनाये रखने के लिये, दोनों के बीच की अंडरस्टैंडिंग को मजबूत करने के लिये वैशाख मास के दौरान आप श्री विष्णु के माधव स्वरूप के साथ भगवान के श्रीधर और पद्मानाभ स्वरूप का भी ध्यान करें और तुलसीपत्र लगी हुई मीठाई का भगवान को भोग लगाएं। प्रतिदिन मिठाई का भोग नहीं लगा सकते, तो मिश्री के साथ तुलसीपत्र भगवान को अर्पित करें। जीवनसाथी के साथ आपकी अंडरस्टैंडिंग अच्छी होगी।  

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News