शनिवार को बन रहा है उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, होना चाहता है मालामाल तो राशिनुसार करें ये उपाय
धर्म डेस्क: आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है। साथ ही आज उत्तराषाढ़ा नक्षत्र है और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी स्वयं सूर्यदेव हैं, जो अपनी ऊर्जा से पूरे ब्रह्मांड को प्रकाशित करते हैं और सबके अन्दर तेज कायम करते हैं। अतः अपने अन्दर उस तेज को कायम रखने के लिये आज के दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के दौरान आपको सूर्यदेव की उपासना करनी चाहिए। आपकी जन्मपत्रिका में फिलहाल सूर्यदेव किस स्थान पर गोचर कर रहे हैं, उसके आधार पर हम आपको बतायेंगे कि आपको किन शुभ फलों की प्राप्ति के लिये आज के दिन कौन-से उपाय करने चाहिए।
आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से उत्तराषाढ़ा 21वां नक्षत्र है। इस नक्षत्र के दौरान शिल्पकला से जुड़े कार्य, विद्या आरम्भ, वास्तु शांति, कृषि से संबंधित कार्य और भवन निर्माण आदि कार्य करना शुभ माना जाता है।
उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह हाथी के दांत को माना जाता है और पेड़-पौधों में इसका संबंध कटहल के पेड़ से बताया जाता है। इस नक्षत्र का पहला चरण धनु राशि में आता है और बाकी तीन चरण मकर राशि में आते हैं। अतः जिनका जन्म उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में हुआ हो या जिनकी राशि धनु या मकर हो, उन लोगों को आज के दिन शाम 06:29 तक कटहल या कटहल से बनी चीज़ों का सेवन अवॉयड करना चाहिए। साथ ही कटहल के पेड़ को और उसके फल को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। इसके बजाय आज के दिन आपको कटहल के पेड़ को नमस्कार करना चाहिए, लेकिन अगर आपको कटहल का पेड़ न मिले तो कटहल के फल को ही नमस्कार करें। इससे आपके जीवन की गति और तेज दोनों बने रहेंगे।
मेष राशि
सूर्यदेव फिलहाल आपके तीसरे स्थान पर गोचर कर रहे हैं। अतः अगर भाई- बहनों के साथ आपके संबंध अब उतने मधुर नहीं रह गये हैं, जितने पहले हुआ करते थे, तो संबंधों में फिर से मधुरता लाने के लिये आज के दिन आपको धार्मिक कार्यों में अपना सहयोग देना चाहिए और आस-पास किसी मंदिर के रख-रखाव के लिये कुछ जरूरी चीज़ें दान करनी चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से भाई-बहनों के साथ आपके संबंध मधुर
होंगे।
वृष राशि
सूर्यदेव फिलहाल आपके दूसरे स्थान पर गोचर कर रहे हैं। अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाये रखना चाहते हैं तो उसके लिये आज के दिन आपको नारियल का तेल लेकर किसी मन्दिर में दान करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में