धर्म डेस्क: आज उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र है। उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र आज पूरा दिन पार करके देर रात 03:39 तक रहेगा। आपको बता दूं आकाशमंडल में कुल 27 नक्षत्र स्थित होते हैं। उन्हीं नक्षत्रों में से एक उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र है। गिनती के आधार पर ये आकाशमंडल का बारहवां नक्षत्र है। इस नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह विश्राम के लिए प्रयोग की जाने वाली चारपाई अथवा बेड के पिछले दो पायों को माना जाता है। साथ ही आपको बता दें कि इस नक्षत्र का पहला चरण सिंह राशि में आता है, जबकि इसके बाकी तीन चरण कन्या राशि में आते हैं।
उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी सूर्यदेव हैं। इसके अलावा उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र का संबंध पाकड़ के पेड़ से बताया गया है। कहीं-कहीं पर स्थानीय भाषा में इस पेड़ को पकड़िया के नाम से भी जाना जाता है| जिन लोगों का जन्म उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में हुआ हो या जिनके नाम का पहला अक्षर ‘ट’ या ‘प’हो, उन लोगों को आज के दिन पाकड़ के पेड़ के दर्शन करने चाहिए और उसके सामने दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए। आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार आज के दिन विभिन्न राशि वालों को कुछ उपाय भी करने चाहिए। तो आज के दिन की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार आपको कौन-से उपाय करने होंगे, साथ ही आपको विशेष फलों की प्राप्ति कैसे होगी (10 सितंबर राशिफल: बन रहा है यायीजयद योग, इन राशियों के मिलेगा बिजनेस के साथ अपार धनलाभ )
मेष राशि
आज के दिन की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार आप किसी जरूरतमंद को सूर्य की वस्तुओं जैसे तांबा, गुड़, गेहूं या मसूर की दाल का दान करें। वहीं जो लोग अपने किसी विशेष कार्य में सफलता हासिल करना चाहते हैं, वो किसी जरूरतमंद को तांबा, गुड़, गेहूं या मसूर की दाल का दान करने के साथ-साथ आज पूरा दिन अपने सिर पर सफेद रंग की टोपी या पगड़ी भी बांधकर रखें| आज के दिन ऐसा करने से आपको अपने कार्यों में सफलताअवश्य मिलेगी। (6 सितंबर को शनि हो रहा है मार्गी, इन 7 राशियों के जीवन में आ सकता है भूचाल )
वृष राशि
आज के दिन की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार आप मंदिर में सवा किलो अन्नका दान करें। वहीं जो लोग अपने हेल्थ इश्यूज़ से छुटकारा पाना चाहते हैं, वो आज के दिन मन्दिर में सवा किलो अन्न के साथ-साथ थोड़ा सफ़ेद नमक भी दान करें। आज के दिन ऐसा करने से आपके हेल्थ इश्यूज़ जल्द ही दूर होंगे और आप बेहतर ढंग से अपने काम पूरे कर पायेंगे।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News