masroor temple kangra
इस कारण नहीं है पूर्ण मंदिर
इसको लेकर कहा जाता है कि मंदिर बलुआ पत्थरों से बना हुआ है। जिसमें ज्यादा खोदने से दरारे अाने लगी थी। जिसके कारण यह आज भी अधूरा है।
masroor temple kangra
ऐसे पहुंचे यहां
चलिए अब हम आपको बताते हैं की आप मंदिर तक कैसे पहुंच सकते हैं। हिमाचल के काँगड़ा जिले से मसरूर रॉक कट टेम्पल की दूरी लगभग 35 किलोमीटर हैं जिसे आप सरकारी बस सेवा लेकर ये दूरी तय कर सकते हैं। कांगड़ा से रानीताल, फिर वहा से लुंज और फिर मसरूर। लेकिन सुझाव हैं की आप वहां अपने निजी वाहन से जाए या फिर कांगड़ा से टैक्सी भी ले सकते हैं जिसकी ज़्यादा से ज़्यादा कीमत सिर्फ 1000 रुपये आएगी।
Latest Lifestyle News