A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र विश्व की एकलौती अनोखी प्रतिमा, जहां बजरंगबली खड़े है सिर के बल

विश्व की एकलौती अनोखी प्रतिमा, जहां बजरंगबली खड़े है सिर के बल

भगवान हनुमान की मूर्ति उल्टी है। यह विश्व का एकमात्र मंदिर है, जिसमें रामभक्त हनुमान की प्रतिमा उल्टे स्वरूप में है और इसी उलटे स्वरूप में उनकी पूजा होती है। उल्टे हनुमान की यह प्रतिमा पाताल विजय हनुमान के नाम से विख्यात है।

lord hanuman

मंदिर के पुजारी बताते हैं कि ऐसी मान्यता है कि इसी जगह से हनुमान जी पाताललोक गए थे। इसी कारण यहां हनुमान जी का सिर धरती की ओर है, जिस कारण यहां उनके उल्टे रूप की पूजा की जाती है।

मंगलवार को दर्शन करने मात्र से हो जाती है हर मनोकामना पूर्ण
इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि लगातार 5 मंगलवार दर्शन कर नारियल चढ़ाता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसलिए देश के हर जगह से लोग यहा पर आते है।

Latest Lifestyle News