A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र आज विशाखा नक्षत्र में राशिनुसार करें ये उपाय, कुछ ही दिनों में हो जाएंगे मालामाल

आज विशाखा नक्षत्र में राशिनुसार करें ये उपाय, कुछ ही दिनों में हो जाएंगे मालामाल

विशाखा नक्षत्र को शक्ति, समृद्धि, सुंदरता, उपलब्धियों और खुशियों के साथ जोड़कर देखा जाता है। इस नक्षत्र के दौरान विवाह आदि मांगलिक कार्य, कारीगरी, चित्रकारी और औषधी से सबंधित कार्य आरंभ करना शुभ माना जाता है। विशाखा नक्षत्र के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं और इसकी राशि तुला है। आज विशाखा नक्षत्र के दौरान कौन-सा खास उपाय करने से किस राशि वालों को क्या शुभ फल मिलेंगे। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से...

vishakha

धनु राशि
अगर आप एक सुंदर, स्वस्थ संतान की इच्छा रखते हैं या आपकी पहले से कोई संतान है तो उसके अच्छे स्वास्थ्य के लिये आज के दिन सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर भगवान श्री विष्णु की धूप-दीप आदि से विधि-पूर्वक पूजा करें और पूजा के समय भगवान को हल्दी की दो गांठें अर्पित करें। जब पूजा समाप्त हो जाये, तो उन हल्दी की गाठों को अपने कुल पुरोहित या मन्दिर के किसी पुजारी को दे दें और उनसे कहें कि इन हल्दी की गाठों को घिसकर प्रतिदिन भगवान विष्णु को इसका तिलक तब तक लगाएं, जब तक वो खत्म न हो जाये। ये उपाय करने से आपको एक सुंदर और स्वस्थ संतान की प्राप्ति होगी और अगर पहले से आपकी कोई संतान है तो उसका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

मकर राशि
अगर आपके घर में कुछ दिनों से मन ही मन तना तनी चल रही है, जिसके चलते आपके घर की खुशियां फनां हो गई हैं, तो आज के दिन एक पीपल का पत्ता लेकर, उसे साफ पानी से धोकर अच्छे से साफ कपड़े से पोंछ लें। फिर एक कटोरी में थोड़ी-सी हल्दी लेकर पानी की सहायता से घोल लें और उस हल्दी से पीपल के पत्ते पर एक स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित कर दें। आज पूरा दिन उस पत्ते को वहीं रखा रहने दें और अगले दिन किसी बहते पानी के स्त्रोत में उस पत्ते को प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपके परिवार में चल रही तना तनी खत्म होगी और आपके परिवार में खुशियां बहाल हो जायेंगी।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News