धर्म डेस्क: आज ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। ज्येष्ठ मास के दोनों पक्ष के अंत में वट सावित्री व्रत मनाया जाता है। ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को सावित्री चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है।
परम सौभाग्यशाली सत्यवान की पतिव्रता स्त्री सावित्री के नाम पर ही इस चतुर्दशी का निरूपण हुआ है और उसी क्रम में वट सावित्री व्रत किया जाता है। उत्तर भारत में ये व्रत कृष्ण पक्ष के अंत में, यानी अमावस्या के दिन किया जाता है जबकि दक्षिण भारत में यह व्रत शुक्ल पक्ष के अंत में, यानी पूर्णिमा को किया जाता है। दोनों ही मतो में यह व्रत 3 दिन का होता है और अंतिम दिन वट वृक्ष की पूजा की जाती है।
आज विशाखा नक्षत्र से धाता और सूर्य-चंद्रमा की चाल से शिवा योग बन रहा है। ये दो शुभ योग होने के कारण कुछ राशियों के लिए लकी साबित होगा आज का दिन। आज का दिन मेष, वृष, मिथुन, कन्या, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि वालों को लाभ मिलेगा वहीं कर्क, सिंह, वृश्चिक और मीन राशि वाले आज थोड़ा संभलकर रहें। आज कुछ राशियों के लिए नौकरी में अच्छी खबर मिल सकती है। कुच परेशानियों से निजात मिलेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आज आपका दिन।
ये भी पढ़ें:
मेष राशि
आज आप जरूरी कामकाज निपटाने के लिए प्लानिंग करेंगे जिसमें आप सफल भी हो सकते हैं। आज कार्यक्षेत्र की कोई भी समस्या को लेकर अपना रवैया सकारात्मक रखें तो हर समस्या जल्दी ही दूर हो जायेगी।
आज आप साथियों और आसपास के लोगों के साथ उदार रहें तो अचानक धन लाभ की उम्मीद है। भाइयों से किसी काम में सहयोग मिलेगा। सोचे हुए काम भी पूरे होने की उम्मीद हैं। यात्रा में भी सफलता मिल सकती है। जीवनसाथी से अंडरस्टैडिंग अच्छी रहेगी।
आज बिजनेस आगे बढ़ाने केनए मौके सामने आएंगे । किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अनुभवी से सलाह ले लें। आज जॉब के इंटरव्यू देने जा रहें है तो अवश्य सफलता मिलेगी। यदि आप एमबीए कर रहे हैं तो आज किसी प्रोजेक्टों में आपकी प्रशंसा होगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News