A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र रविवार: बन रहा है रवियोग, इन 5 राशियों के लाइफ में लाएगा खुशियां

रविवार: बन रहा है रवियोग, इन 5 राशियों के लाइफ में लाएगा खुशियां

आज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। आज सारे दिन और देर रात 11 बजकर 34 मिनट तक रवि योग रहेगा। इस योग के दौरान किए गए सभी कार्य सिद्ध होते हैं। इसलिए हर राशि के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन...

Image Source : ptihoroscope

तुला राशि
आज आपका दिन बदलाव का है। जिसके कारण आप कुछ परेशान रहेंगे, लेकिन ध्यान रखें कि ये बदलाव ही आपके लिए नए अवसरों के पैगाम लेकर आयेगा। ये अवसर आपकी सोच के दायरे को बड़ा कर देगा। आज कितनी भी मुश्किल चुनौती सामने आये उसे स्वीकार करने से ना डरें, सफलता जरूर हासिल होगी।

ऑफिस के किसी काम में आज आपको परेशानी होने के साथ निराशा भी हांथ लग सकती है। मायूस होने की बजाय चुनौती लेकर काम करें क्योंकि हार के बाद ही जीत होती है। रुका हुआ धन अचानक वापस मिलेगा जिससे आर्थिक हालात में काफी सुधार आएगा।

इस राशि की महिलायें आज गहने या घरेलू साज़ सामान की खरीदारी में दिलचस्पी लेंगी। सड़क पर वाहन चलाते समय सतर्क रहें, गाड़ी चलाते समय स्पीड का ध्यान रखें। विवाहितों के लिये आज पार्टनर का बदला मिजाज स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।

आज समय पर लंच करना न भूलें। आप कमज़ोरी महसूस कर सकते हैं। आज आप बच्चों के साथ कुछ समय गुज़ारेंगे। उनके साथ बात कर उनका मनोबल बढ़ाएं।   

वृश्चिक राशि
आज किस्मत आपके साथ रहेगी। आज आपके सामने कुछ ऐसी पॉज़िटिव स्थितियां आयेंगी जो आपको आपके सोचे हुए काम करने के लिये प्रोत्साहित करेंगी। बदली परिस्थितियों में आपके कुछ अधूरे काम आज पूरे सकते हैं। आप अपनी योजनाओं को व्यावहारिक रखें। योजना का पूरा आकलन कर आगे बढ़ें। नई परिस्थितियों का लाभ उठाएं।

अविवाहित आज वैवाहिक रिश्ता पाकर खुश होंगे। परिवारवाले जिस रिश्ते से इनकार कर रहे थे, आज उस मनचाहे रिश्ते की बात बन सकती है। आज परिवार के सदस्यों के साथ आपको एहसास होगा की जो खुशियां सबके बीच है वो और कहीं नहीं। आज बिज़नेस में पार्टनरशिप के अटके काम भी बनेंगे। आप अपने साझीदारों से खुलकर बात रखेंगे, सहमति बन जाएगी।

आज यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें। फिटनेस को बरकरार रखने के लिये थोड़ी मेहनत करना होगा। बच्चों के साथ किसी नये खेल या व्यायाम का नया तरीका आज़माएं। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News