A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र शनिवार: अशुभ नक्षत्र होने के कारण ये राशि रहे बचकर, हो सकता है भारी नुकसान

शनिवार: अशुभ नक्षत्र होने के कारण ये राशि रहे बचकर, हो सकता है भारी नुकसान

शनिवार को पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र लग रहा है। जिसके कारण वृष, सिंह, कन्या, धनु, मकर और मीन राशि वालों के लिए आज का दिन नहीं रहेगा। इसके अलावा लुम्बक योग बनने के कारण हर काम में रुकावट आएगी। जानइे अपनी राशि के बारें में...

Image Source : ptiवृष राशि

वृष राशि
इस राशि के जातकों को आज पुरानी दोस्ती और उनके साथ बिताये मिठे पलो की याद करने में ही बीत जायेगा| आज आप को हवाई यात्रा पर जाने का अवसर मिलने वाला है इस यात्रा मे किसी प्रतिष्ठ हस्ती के साथ सुअवसर मिलेगा।

वृष राशि वालों के स्वास्थ्य में सुधार होकर उन्हें नई जिन्दगी मिलेगी। आपका भाग्य चमकेगा, दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी इस राशि के लोग आज अपने जीवनसाथी को कोई खास गिफ्ट देने वाले है जिससे इनके रिश्ते में मधुता बढ़ेगी। जीवन के हर छेत्र से खुशियां मिलेगी।

पिछले काफी दिनों से आप जो नौकरी डॉट कोम से नौकरी की तलाश में मेहनत कर रहे थे वो मेहनत आज रंग लाएगी आज आपको किसी बड़ी कम्पनी से नौकरी का ऑफर मिल जायेगा जिसे देखकर आप को बहुत ख़ुशी मिलेगी|

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News