धर्म डेस्क: आज वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत है। आज के दिन बंगाल में उमा चतुर्थी मनाई जाती है। दोपहर 1 बजकर 25 मिनट से सूर्योदय तक सर्वार्थसिद्धि योग है। आज गुरू अर्जुन देव का शहीद दिवस भी है। (Numerology: आज का दिन इस मूलांक के जातकों के लिए होगा खास)
आज सूर्योदय से 1 बजकर 25 मिनट तक शुभ रवि योग है। जबकि 11 बजके 7 मिनट से 1 बजकर 25 मिनट तक यायीजयद योग है। यायीजयद योग का मतलब है- पेटीशनर की जीत का योग, यानि मुकदमा दायर करने वाले की जीत का योग। यह योग न्याय पाने के लिये प्रशस्त है।
आप इस शुभ योग में न्याय पाने की कोशिश कर सकते है। अगर आप कोई मुकदमा दायर करना चाहते हैं तो इस योग में मुकदमा करिये। आपको न्याय जरूर मिलेगा। जरूरी नहीं है कि आप मुकदमा ही कायम करें। अगर आपको कहीं और अपनी बात पेश करनी है, अपने अफसर से न्याय पाने के लिए कुछ कहना है, घर में, परिवार में कहीं आपको अपना हक हासिल करने के लिए किसी भी व्यक्ति या संस्था से कुछ कहना है तो उसके लिए यायीजयद योग बहुत उत्तम समय है। आपकी पूरी बात सुनी जायेगी। आपको न्याय मिलेगा। (भूरे आंखो वाली लड़कियों का होता है ऐसा स्वभाव)
राशि के लोग विशेष काम कर सकते हैं, किसे आज लापरवाही नहीं करनी चाहिए, किन राशि वालों के लिए आज का दिन काफी रोमांटिक है और वो अपने लव मेट के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं और किस राशि के लोग जो बिजनेस के क्षेत्र से जुड़े हैं उनका फायदा होगा या नहीं यह सब जानने के लिए सुनिए इंडिया टीवी का खास प्रोग्राम भविष्यवाणी।
Latest Lifestyle News