A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र सोमवार: ये 4 राशि के जातक रहें संभलकर, हो सकता है भारी नुकसान

सोमवार: ये 4 राशि के जातक रहें संभलकर, हो सकता है भारी नुकसान

आज जन्माष्टमी के साथ साथ रात 12 बजकर 21 मिनट से रात 12 बजकर 25 मिनट तक महानिषीथ काल होगा। जिसके कारण कुछ राशियों के लिए फायदेमंद होगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन..

horoscopeImage Source : ptihoroscope

तुला राशि
आज का दिन आपके लिये अनुकूल रहने वाला है। पहले से बनी योजना लागू करने के लिये आज का दिन शुभ है। आप बेझिझक आगे बढ़ें। किसी वहम या अनजाने डर को मन में ना आने दें। आपके काम में परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की भी मदद मिलेगी।

इस राशि के विवाहितों के लिये आज का दिन अच्छा है। जीवनसाथी के साथ तालमेल बना रहेगा। किसी पारिवारिक आयोजन में साथ जाना होगा। नौकरी पेशा ऑफिस में फिजूल की बात करने से बचें। आज दूसरों की गलतियों को नज़रअंदाज़ कर दें। नये तरीके से काम की शुरुआत करें। सेहत को ठीक रखने के लिये अपना वेट कंट्रोल में रखें। एक बार फिर चेकअप कराकर डॉक्टर की सलाह लें। सेहत के लिये अच्छा रहेगा।। लवमेट आज कहीं घूमने के लिये जायेंगे ।

वृश्चिक राशि
आज का दिन मिला-जुला रहेगा। आज पारिवारिक समस्याओं की वजह से आपका मन अशांत हो सकता है। वाणी और व्यवहार पर संयम रखें। बहस या विवाद से बचें। आज किसी काम को करने में जल्दबाजी ना करें। धैर्य और लगन से किये गये कामों से आपकी पहचान बनेगी। भविष्य में आर्थिक लाभ होगा।

आज कारोबारियों के कामकाज में नई तेजी आयेगी। रूके काम बनेंगे। किसी को दिया धन वापस मिलने का योग है। आज आप जीवनसाथी के साथ नया मकान या प्लॉट लेने के बारे में प्लान कर सकते हैं । इस बारे में सोच-समझकर फैसला करें। निवेश के लिये भी आपका फैसला अच्छा रहेगा । महिलाओं को आज किसी नयी कम्पनी से जॉब ऑफर मिल सकता है।  

Latest Lifestyle News