A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Monday: 2 शुभ योग, इन 8 राशियों के लिए अच्छा साबित होगा सोमवार

Monday: 2 शुभ योग, इन 8 राशियों के लिए अच्छा साबित होगा सोमवार

आज शुक्ल और ध्वज नाम के दो शुभ योग बन रहे है। इसके साथ ही पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र और सिंह राशि में चंद्रमा होगा। जिसके कारण कुछ राशियों के लिए सोमवार अच्छा साबित होगा। जानिए इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन...

horoscope

धनु राशि  
इस राशि वालों का कॉन्फिडेंस बढेगा और जीवन में सफलता के नए मार्ग खुल जायेंगे। इस राशि के जो लोग सोशल वर्कर है उनकी समज में आज प्रतिष्ठा बढेगी। मार्केटिंग फिल्ड में काम करने वाले लोगों को अन्य दिनों की अपेक्षा कम काम करना पड़ेगा। जो लोग किसी  रियलिटी शो में जाने का प्रयास कर रहें है आज आपकी किस्मत चमक सकती है। आज लवमेट के साथ डिनर में कहीं बहार जाने का प्लान बना सकते है। मीठा खाकर घर से निकालें, कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।

मकर राशि  
इस राशि वालों का दिन मन के अनुकूल रहने वाला है। इस राशि के जो लोग बुक सेलर है उन्हें आज लाभ होगा। इस राशि के आर्ट फिल्ड के छात्रों को टीचर्स का सहयोग प्राप्त होगा। आज आपके जीवन में नयी ऊर्जा का संचार होगा जिससे कार्य करने में आसानी होगी। आज आपके रिलेटिव आपसे आर्थिक सहयोग मांग सकते है। क़ानूनी मामलों में आप किसी वकील की सलाह ले सकते है जिससे भविष्य में सफलता प्राप्त होगी। पान के पत्ते में सुपारी रख कर मंदिर में चढ़ाये, बीमारियां दूर रहेंगी।  

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News