बुधवार: बन रहे है 2 धन योग, इन 5 राशियों को मिल सकती है अचानक बेशुमार दौलत
आज बुधवार होने के साथ-साथ 2 धन योग बन रहे है। रवि और सवार्थसिद्ध नाम के ये योग कुछ राशियों को धनलाभ करा सकता है। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आज आपका दिन....
धर्म डेस्क: आज बुधवार का दिन है। इसके साथ ही आज 2 शुभ योग बन रहे है। जिसके कारण हर राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ साबित होगा। आज सुबह 10 बजकर 26 मिनट से रवि योग शुरू होगा, जो कि कल सुबह 8 बजकर 57 मिनट तक रहेगा। रवि योग के दौरान किये गए सभी कार्य सिद्ध होते हैं। वहीं सुबह 5 बजकर 57 मिनट से 10 बजकर 26 मिनट तक सर्वार्थसिद्धि योग लग रहा है।
इन योग के प्रभाव से मेष, वृष, मिथुन, सिंह, तुला और धनु राशि के जातकों को बिजनेस, नौकरी में लाभ मिलेगा। अगर कही पैसा फंसा हुआ है, तो वह आज निकल आएगा। इसके साथ ही आज एक्सट्रा इनकम भी हो सकती है। वही अन्य राशियों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। बिजनेस मे बढ़ोत्तरी के लिये आज आपके दिमाग में जो भी उपाय आयेगा वो कारगर साबित होगा। किए हुये काम का आज पूरा परिणाम मिलने वाला है। साझेदारी करना आज आपके लिये फायदेमंद रहेगा । जमीन से जुड़ा कोई बड़ा मामला सुलझ जायेगा।
आज ऑफिस में नई पहल करने के लिये दिन अच्छा है । लाभ होने की सम्भावना बन रही है। करियर में आज कुछ बदलाव होने वाला है । जिससे मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी । किसी ब्राम्हण को भोजन कराने से परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।
वृष राशि
आज का दिन आपके लिये अच्छा रहने वाला है। आज आपके काम में आत्मविश्वास की झलक दिखाई देगी। आज आप दूसरों को अपनी बातों से अपनी ओर आकर्षित कर लेंगे। कोई रूका हुआ काम अपनों की मदद से पूरा हो जायेगा। इस राशि के छात्रों को आज प्रतियोगी परिक्षा से संबंधी कोई शुभ समाचार मिलने वाला है। जिसे सुनकर आपके चेहरे खिल उठेंगें।
विवाहित आज पार्टनर की बात मानेंगे तो रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। विरोधी पक्ष आज आपसे दूरियां बनाकर रहेंगें। भगवान गणेश की पूजा करें धन लाभ होगा।
ये भी पढ़ें:
- अहोई अष्टमी कल: संतान की लंबी उम्र के लिए इस विधि से पूजा कर रखें निर्जला व्रत, ये है शुभ मुहूर्त
- Diwali 2017: भूलकर भी घर की इन दिशाओं में न कराएं ये कलर, हो सकता है भारी नुकसान
- Diwali 2017: 27 साल बाद दीवाली में महासंयोग, इस शुभ मुहूर्त में करें खरीददारी और पूजा
- Diwali 2017: घर का पूर्व माना जाता है सबसे अच्छा, जानिए इस दिशा में कौन सा रंग कराना होगा शुभ
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में