A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र आज से फिर बजेगी शहनाई, इस साल है सबसे कम विवाह के योग

आज से फिर बजेगी शहनाई, इस साल है सबसे कम विवाह के योग

मकर संक्रांति पर्व के साथ ही खरमास की समाप्ति हो जाएगी। इसी के साथ शुभ दिनों की शुरआत हो जाएगी। आज से फिर मांगलिक कार्यक्रमों के लिए शुभ मुहूर्त शुरू हो गए। बीते

marriage- India TV Hindi marriage

धर्म डेस्क: मकर संक्रांति पर्व के साथ ही खरमास की समाप्ति हो जाएगी। इसी के साथ शुभ दिनों की शुरआत हो जाएगी। आज से फिर मांगलिक कार्यक्रमों के लिए शुभ मुहूर्त शुरू हो गए। बीते एक माह बाद फिर से शहनाई बजने की शुरुआत हो रही है।

ये भी पढ़े- विष्णु पुराण: रात के समय कभी न करें ये काम

16 जनवरी से शहनाई बजना शुरु हो जाएगा। ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस साल विवाह मुहूर्त बहुत ही कम है। इस साल विवाह मुहूर्त कम होने की वजह है शुक्र तारे का अस्त होना। ज्योतिषचार्य के अनुसार पिछले चार सालों में से इस बार सबसे कम विवाह के मुहूर्त है। साथ ही अंग्रजी कैलेंडर के अनुसार इस बार बंसत पंचमी 24 जनवरी को पड़ रही है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग होता है। इसलिए इस दिन का बहुत अधिक महत्व है। जानिए इस बार कब विवाह के मुहूर्त है।

साल 2016 में विवाह के लिहाज से नवंबर माह में सबसे अधिक विवाह होंगे। इस माह कुल 13 शुभ योग पढ़ रहे हैं।

ज्‍योतिष विद्वानों के अनुसार इस साल मई और जून में विवाह लायक कोई शुभ मुहूर्त नहीं पड़ रहा है,जबकि सितंबर में केवल तीन दिन ही शुभ मुहूर्त है। हालांकि बाकी सभी महिनों में शुभ मुहूर्त है।

ये है विवाह के शुभ मुहूर्त

जनवरी: 16,19, 21, 26, 29, 31
फरवरी: 1, 2, 4, 5, 6, 7, 12, 13, 24, 29
मार्च: 1, 2, 3, 4, 5, 10, 11
अप्रैल: 17, 18, 20, 22, 26
मई-जून-:3 मई से लेकर 10 जुलाई तक शुक्र का अस्त है। जिसके कारण कोई भी विवाह इसके बीच में नहीं होगे। शुक्र तारा 11 जुलाई से उदय होगा।
जुलाई: 11, 13,14
नवंबर: 11, 12, 15, 16, 23, 24, 25, 26, 27
दिसंबर: 3, 8, 9, 12, 13, 14

 

Latest Lifestyle News