धर्म डेस्क: आज अधिक ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि और मंगलवार, यानी बजरंगबली का दिन है। साथ ही आज धनिष्ठा नक्षत्र है। आपको यहां बता दूं कि धनिष्ठा नक्षत्र जिस दिन पड़े, अगर उस दिन मंगलवार का दिन भी पड़ जाये तो बहुत ही शुभ संयोग बनता है, क्योंकि धनिष्ठा नक्षत्र के स्वामी स्वयं मंगल देव हैं और जैसा कि मैंने बताया कि आज मंगलवार का दिन है। अतः आज मंगलवार के दिन धनिष्ठा नक्षत्र के शुभ संयोग में मंगल से जुड़े उपाय करने के लिये अच्छा मौका है। आपको बता दूं कि धनिष्ठा नक्षत्र आज शाम 05:57 तक रहेगा।
आज के दिन धनिष्ठा नक्षत्र में अपने वाहन पर यह यंत्र लगाने से आपके वाहन की हर प्रकार से सुरक्षा होगी और आपको कभी किसी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगर आप भी अपने वाहन की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं तो आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद सबसे पहले हनुमान जी की पूजा करें। फिर अपने वाहन को नमस्कार करें और उस पर हनुमान जी का द्वादक्षरी यंत्र लगाएं।
आप चाहें तो ताम्र पत्र आदि पर यंत्र बनवाकर अपने वाहन पर लगा सकते हैं या फिर स्वयं कोरे कागज पर लाल पेन से यंत्र बनाकर, उस पर मंत्र उच्चारण करके अपने वाहन पर लगा सकते हैं। तस्वीर में देखकर आसानी से आप खुद इस यंत्र को बना सकते है। यंत्र निर्माण के बाद, उस यंत्र को अपने मन्दिर में पुष्पों के ऊपर स्थापित करें और हनुमान जी के इस द्वादक्षरी मंत्र का जाप करें। मंत्र है-
'हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् स्वाहा'
इस मंत्र का कम से कम 11 बार जाप करें। इस प्रकार मंत्र जाप के बाद हनुमान जी के यंत्र को वहां से उठाकर अपने वाहन पर लगा लें। आज के दिन ये उपाय करने से आपके वाहन की हमेशा हर प्रकार की मुसीबत में सुरक्षा होगी।
Latest Lifestyle News