बदलना चाहते हैं दुर्भाग्य को भाग्य में, तो 15 सितंबर तक करें ये काम
भगवान गणेश स्वयं रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं। वे भक्तों की बाधा, संकट, रोग-दोष तथा दरिद्रता को दूर करते हैं। 5 सितंबर, गुरुवार से गणेश चतुर्थी शुरु हो गई है। जो कि 15 सितंबर, गुरुवार तक रहेगी। ऐसे करें पूजा...
lord ganesha
इन दिनों में किसी गरीब को घर बुलाकर सादर के साथ भोजन कराना बहुत ही शुभ माना जाता है।
अगर आप हर समस्या से निजाता पाना चाहते है तो एक लाल रंग के धागे या फिर कलावा में सात गांठ बांध कर गणेश जी चढाएं और भगवान से प्रार्थना करें।
रोजाना सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान करें। भगवान का स्मरण करते हुए दूर्वा की 11 या 21 गांठ लेकर श्री गणेस को चढाएं। इससे आपके ऊपर भगवान की कृपा बनी रहेगी।