आज आचार्य इंदु गुरु जी बताएंगे बच्चे के पढ़ाई वाले रूम में किस दिशा में स्टडी टेबल रखना चाहिए। आप अपनी स्टडी टेबल किस दिशा में रखें। इस पर हम चर्चा करेंगे। अध्यययन या पढ़ाई के लिए स्टडी रूम पश्चिम या नैऋत्य दिशा के बीच सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।
जबकि कमरे में कुर्सी व मेज़ पूर्व या उत्तर की ओर रखे जा सकते हैं। वहीं ध्यान रखें कि कमरे की खिड़किया व दरवाज़ा दक्षिण दिशा में नहीं बनानी चाहिए। ये शुभ फलदायी नहीं माना जाता। वहीं किताबों के लिए अलमारी आग्नेय या नैऋत्य कोण को छोड़कर कहीं भी रखी जा सकती है। जब भी आप पढ़ने के लिए बैठे तो वास्तु के मुताबिक आपका मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की।
Latest Lifestyle News