अगर आप चाहते है कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे है तो इस बार दीपावली की धनतेरस में इन उपायों को करें। इससें माता लक्ष्मी आप पर अपनी कृपा बरसाएगी। जानिए इन उपायों के बारें में।
- धनतेरस के दिन धन का अपव्यय न करें, लेकिन आवश्यकता के अनुसार धन खर्च कर सकते है। इस दिन आप खरीददारी कर सकते है।
- इन दिन किसी को भी धन उधार न दें और न ही उधार लें।
- धनतेरस के दिन दोपहर के समय धातु के बर्तन या फिर सोने-चांदी के आभूषण खरीदना चाहिए। माना जाता है इस दिन मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है।
- धनतेरस के दिन अपने पुरे घर में दीपक जलाएं । इससे माता प्रसन्न होगी।
- इस दिन शाम के समय पूजा स्थल में लाल कपड़े के ऊपर कुबेर यंत्र, स्फटिक संत्र, कुबेर और लक्ष्मी की तस्वीर रथें। इसके बाद रोली, चावल, मौली, धूप, दीपक, फूल, फल आदि से पूजन करें। इसके बाद माता लक्ष्मी का इस मंत्र को पढ़े-
ऊं श्री हीं कमले कमलालये प्रसीद श्री हीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:
- कुबेर की पूजा करते समय इस मंत्र को पढें-
ऊं श्री ऊं हीं श्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नम:
इसके बाद सभी की आरती करें और प्रसाद लेकर उठें।
ये भी पढें- 131 साल बाद दीपावली पर ऐसा दुर्लभ योग, घर आएगी सुख-समृद्धि
Latest Lifestyle News