सिंहस्थ: अगर आप जा रहे है यहां, तो इन बातों का रखें ख्याल
अगर आप भी सोच रहे है कि धार्मिक नगरी उज्जैन जाकर कुंभ के अवसर में एक डुबकी लगा लें। तो हम आपको इस खबर में कुछ ऐसी बातें बता रहे है। जिनका यहां जाने पर जरुर ध्यान रखें। जिससे आपको किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
Image Source : ptikumbh
अगर आप यहां के मंदिरों का दर्शन करने को सोच रहे है तो आपके लिए शाम के समय दर्शन करना आपके लिए बेहतर होगा, क्योंकि दिन की गर्मी आपके सामने परेशानी खड़ी कर सकती है। साथ ही आप मंदिर के दर्शन का लुफ्त नहीं उठा पाएगे।
सिंहस्थ में जाते समय अपने साथ ऐसी कोई चीज न ले जाए जो कीमती हो, क्योंकि वहां पर इतनी भीड़ होती है कि वो खो सकती है। साथ ही महिलाएं ज्यादा जेवर न पहने उनके लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
शहर में प्रवेश करने के पहले सेटेलाइट टाउन से ही मेले की जानकारी वाला ब्रोशर ले लें, ताकि इमरजेंसी नंबर आपके पास रहे।
कोशिश करें कि बच्चों का पूरा ख्याल रखें। साथ ही अपना पता, नाम या मोबाइल उनके दे दे। जिससे कि अगर वो आपसे दूर हो जाए तो आप उनसे संपर्क कर पाएं। साथ ही सुरक्षा की द्रष्टि से बच्चों को नदी में स्नान न कराएं।