fire
अग्नि
अग्नि यानी आग को कभी भी छोटा नहीं समझना चाहिए। इसकी एक छोटी सी चिंगारी बडे से बडे जंगल, घर को कुछ ही पलों में मिटा सकती है। इससे कभी भी नहीं खेलना चाहिए। कभी-कभी आपकी छोटी सी गलती एक विकराल रूप ले सकती है। जो एक दुर्घटना कारण बन सकती है। इसलिए इससे कभी भी खिलवाड़ न करें। आपका एक खिलवाड़ कई लोगों की जिंदगी बरबाद कर सकता हैं।
पाप
इस पुराण के अनुसार माना गया है कि जह भी हम कोई पाप या पुण्य का काम करते है तो इसका फल हमे अपनी जीवन या दूसरे जीवन में जरूर मिलता है। इसलिए हमें कोई भी काम गलत नहीं करना चाहिए। इससे हमारा ही नुकसान होता बाद में ही सही।
हमारा छोटा-छोटा कर्म इकट्ठा होकर एक बड़ा रूप ले लेता है। जो हमारे लिए किसी भयानक सजा का मार्ग खोलता है। इसलिए किसी भी गलती को करने से बचना चाहिए। चाहे वह कितनी छोटी क्यों न हो।
अगली स्लाइड में जानिए कि कौन सी चीजों को कमजोर न समझें
Latest Lifestyle News